“Happy Gandhi Jayanti” महान व्यक्तिव के धनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी भारत के महानपुरुषो में से एक थे। जिन्हें पूरी दुनिया सत्य और अहिंसा का पुजारी मानते है. शांति, अमन, सद्भाव यही उनके जीवन का संदेश था। दुनिया उनके योगदान को याद करते हुए बड़ी ही श्रद्धा भाव से उनका नमन करती है.
जिन्होंने बिना कोई अस्त्र-शस्त्र उठाये अंग्रेजो को झुका दिया और देश को आज़ादी दिलाई. आज उनके जन्म दिन के मौके पर इस पोस्ट में हम आपको उनके विचारो से अवगत कराएँगे.
Best Collection Of Happy Gandhi Jayanti Status
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का
राग सुनाया था, अनमोल वो दीपक
जो महात्मा कहलाया था.
सीधा – साधा वेश था ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने
बापू की थी शान
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना उसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आजादी की, जन जन
जिसका है आभारी.
खादी मेरी जान है,
करम मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है.
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सूरते हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदोशी वस्त्रो की होली
बापू के सपने को फिर से सजाना है
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है
बहुत गा लिये हमने आज़ादी के गानों को
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.
Khud me vah badlav kijiye jo
Aap duniya me dekhna chahte hai.
Aapko manvta me vishwas nahi
Khona chahiye. Manavta sagar
Ke saman hai, yadi sagar ki kuch
Bunde gandi hai, to pura sagar
Ganda nahi ho jata
Pahle wo aap par dhyan nahi denge,
Phir wo aap par hansenge,
Phir wo aapse ladenge
Or tab aap jeet jayenge.
Vyakti ki pahchan uske kapdo se nahi
Uske charitr se hoti hai
कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे
तुम कल मरने वाले हो,
कुछ ऐसे सीखो जैसे की
तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.
मौन सबसे सशक्त भाषन है,
धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी.
व्यक्ती अपने विचारो से निर्मित प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता है.
थोडा सा अभ्यास बहुत सारे
उपदेशो से बेहतर है
अपने ज्ञान पर जरुरत से अधिक
यकीन करना मुर्खता है, यह याद
दिलाना ठीक होगा की सबसे मजबूत
कमजोर हो सकता है और सबसे
बुद्धिमान गलती कर सकता है
हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़े
पर हम उठ सकते है, लड़ाई से भागने
से तो अच्छा ही है.
More happy gandhi jayanti status
दुनिया हर किसी की जरुरत को पूरा
करने के लिए पर्याप्त है,
लेकिन हर किसी के लालच
को पूरा करने के लिए नहीं
अहिंसा मानवता ही सबसे बड़ी
ताकत है, यह आदमी द्वारा तयार
विनाश के ताकतवर हथियार से
अधिक शक्तिशाली है.
एक भूखे के लिए टोरी ही उसका भगवन है
बुराई को सहना भी उतना ही बुरा है
जितना खुद बुराई करना
मेरा यही दृढ विश्वास है की जब
आप अपने शरीर को वश में कर
लेते है, तो आत्मा की शक्ति बढ़
जाती है.
जब तक विनम्रता और सिखने की इच्छा
न हो तब तक कोई भी ज्ञान अर्जित नही किया जा सकता
खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका का है,
खुद को दुसरो की सेवा में खो दो.
गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशश करने में है
न की लक्ष्य तक पहुचने में.
आज़ादी का कोई मतलब नहीं,
यदि इसमें गलती करने की आज़ादी
शामिल ना हो.
आप आज जो कर रहे है,
उसपर भविष्य निर्भर करता है.
क्रोध एक प्रचंड अग्नि है,जो मनुष्य एक अग्नि को
वश में कर सकता है, वह उसे बुझा देगा,
जो मनुष्य अग्नि को वश में नहीं कर सकता
वह स्वयं अपने को जला लेगा.!!
पूर्ण धरना के साथ बोला गया “नहीं”
सिर्फ दुसरो को खुश करने या
समस्या से छुटकारा पाने के लिए
बोले गये “हाँ” से बेहतर है.!
“बुराई’ से असहयोग करना
मानव का “पवित्र” कर्तव्य है.
Agar Aapko Humara Happy Gandhi Jayanti Status Post Pasand Aaya Ho To Hume Niche Comment karke Bataye. Aapko Kisi Bhi Trah Ki Shayari Ya Festival Shayari ki Jarurat Ho To Hume Aap Comment Karke request kar Sakte Hai.
Thanks & regards
shayariindia.com